नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के परासन सोलर पार्क में 75 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने कहा कि 75 मेगावॉट क्षमता की परासन सौर ऊर्जा परियोजना के व्यावसायिक परिचालन के साथ हमारी स्थापित उत्पादन क्षमता 2,091.5 मेगावॉट हो गई।

शर्मा ने कहा कि परासन सौर ऊर्जा परियोजना को बनाओ, रखो और चलाओ के आधार पर 2.68 रुपये प्रति यूनिट की दर पर हासिल किया गया है। इस परियोजना के विकास पर 392 करोड़ रुपये की लागत आई है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के साथ 25 साल के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया गया है।