राजस्थान के बजट में शिक्षा के क्षेत्र  को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गईं


जयपुर नेशनल दुनिया । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में  सरकारी स्कूल के आठवीं तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क ड्रेस और पुस्तकें देने का वादा  किया है। गहलोत ने कॉलेज विद्यार्थियों का ध्यान में रखते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में मुफ्त वाई-फाई  की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश भर में 1200 अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल खोले जाएंगे । गहलोत ने ऐलान किया है कि राज्य में 50 नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे। साथ ही राज्य में 25 जिला मुख्यालयों में नर्सिंग महाविद्यालयों की शुरुआत की जाएगी। 

 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगेंगे 
गहलोत ने अपने भाषण में उदयपुर में योग के लिए कॉलेज और जोबनेर में डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है। उन्होंने डूंगरपुर हिंडोली और हनुमानगढ़ में नए कृषि महाविद्यालय खोले ,जोधपुर में रेजिडेंशियल स्पोर्ट्स स्कूल बनाने का ऐलान किया।  कोविड काल में ऑन लाइन कक्षाओं लेकर आई समस्या को देखते हुए गहलोत ने राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट टीवी और सेटटॉप बॉक्स लगाए जाने की घोषणा को अपने बजट में शामिल किया।