सिद्धार्थनगर (उप्र),: केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा प्रभारी बनाए गए धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने का श्रेय देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस राज्य के नेतृत्व के बगैर भारत खड़ा नहीं हो सकता।

प्रधान ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश को देश के हर क्षेत्र में नंबर एक बनाने वाले एकमात्र नेता योगी जी हैं। भारत खड़ा नहीं हो सकता, जब तक यूपी नेतृत्व नहीं देगा।" उन्होंने कहा, " उत्तर प्रदेश का विकास डबल इंजन की सरकार कर रही है। यह राज्य अमेरिका और पूरे यूरोप पर भारी है। देश में 80 करोड़ लोगों को कोविड-19 का टीका लगा है। इनमें से आठ करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के हैं।" केंद्रीय मंत्री ने जनसभा से पहले केंद्रीय विद्यालय का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि आज बर्डपुर ब्लॉक के मधुबनिया प्राथमिक विद्यालय में जाने का अवसर मिला जहां पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान बच्चों की संख्या 400 थी, लेकिन वर्तमान में योगी सरकार के प्रयास से यह संख्या बढ़कर 800 हो गई है।

प्रधान ने कहा, ‘‘आज केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने अपना टिफिन प्राथमिक विद्यालय मधुबनिया के छात्रों के साथ साझा किया और उनके टिफिन का खाना केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों ने ग्रहण किया। एक नई परंपरा देखने को मिली।" जनसभा के आयोजक सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सिद्धार्थनगर अग्रणी जिला बन रहा है और बलिया से शुरू हुई उज्ज्वला योजना के तहत तीन चरणों में आठ करोड़ लोगों को गैस तथा चूल्हा उपलब्ध कराया जा चुका है।