नयी दिल्ली:जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने घोषणा की कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए डॉ. बीआर आंबेडकर केन्द्रीय पुस्तकालय फिलहाल बंद ही रहेगा। छात्रों के पुस्कालय खोलने की मांग के बाद यह घोषणा की गई है।

विश्वविद्यालय ने 11 जून को कहा था कि सरकार के आदेशों के अनुरूप पुस्तकालय खोला जाएगा।

हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को कहा गया, ‘‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए और दिल्ली सरकार द्वारा घोषित कर्फ्यू के मद्देनजर डॉ. आंबेडकर केन्द्रीय पुस्तकालय अगले आदेश तक बंद रहेगा।’’

इस महीने की शुरुआत में, विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोप लगाया था कि कुछ छात्रों ने पुस्तकालय में घुसकर सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई की और उसके बाद उन्होंने डॉ. बीआर आंबेडकर केन्द्रीय पुस्तकालय पर ‘‘कब्जा’’ कर लिया। कथित तौर पर सुविधा में सेंध लगाने और वहां के कर्मचारियों के साथ झड़प करने के मामले में उसने छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।