नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की बरसी पर सोमवार को उसे याद करते हुए कहा कि वेमुला आज भी उनका हीरो और प्रतिरोध का प्रतीक है।

उल्लेखनीय है कि कथित भेदभाव के चलते पीएचडी के छात्र वेमुला ने 17 जनवरी, 2016 को खुदकुशी कर ली थी। इस घटना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ था।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘सिर्फ़ दलित होने के चलते रोहित वेमुला के साथ अत्याचार हुए और उनकी हत्या कर दी गयी। साल बीत रहे हैं लेकिन वे आज भी प्रतिरोध का प्रतीक हैं और उनकी साहसी मां उम्मीद का। अंत तक संघर्ष करने के लिए रोहित मेरा हीरो है, मेरा एक भाई जिसके साथ ग़लत हुआ।’’