ईटानगर : केंद्र की नयी शिक्षा नीति की सराहना करते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में पूर्वोत्तर के इतिहास एवं संस्कृति से संबंधित अध्याय शामिल किए जाने चाहिए।

नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में ऑनलाइन रूप से शामिल हुए खांडू ने कहा कि क्षेत्र के बारे में राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता भी उत्पन्न की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इससे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सच्ची भावना में राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूती मिलेगी।

खांडू ने कहा कि केंद्र की नयी शिक्षा नीति अच्छी है और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में पूर्वोत्तर के इतिहास एवं संस्कृति को शामिल किया जाना चाहिए।