मुंबई : अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैl इसमें वह प्रोजेक्ट हील इंडिया के अंतर्गत डोनेशन देते नजर आ रहे हैंl अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को बीएमसी  कोरोना महामारी रिलीफ में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और BiPAP की मशीनें दी हैl

उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और फोटो और वीडियो शेयर किए हैl उन्होंने लिखा है, 'प्रोजेक्ट हील इंडिया और अनुपम खेर फाउंडेशन ने पांच BiPAP मशीनें और पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बीएमसी को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए उबलब्ध करवाए हैl'

हाल ही में अनुपम खेर फाउंडेशन, डॉ आशीष तिवारी और बाबा कल्याणी के साथ मिलकर प्रोजेक्ट हील इंडिया शुरू किया गया हैl इस प्रोजेक्ट के माध्यम से यह संगठन देशभर में जीवनोपयोगी उपकरण और मेडिकल से जुड़े सामान उपलब्ध करा रहा हैl इस संगठन का गठन इसलिए किया गया है ताकि वह चीजों की पूर्ति सुनिश्चित कर सकेंl

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश के कई लोग कोविड की चपेट में आए हैंl इनमें कई बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल हैl इनमें कंगना रनोट, विकी कौशल और आमिर खान जैसे नाम शामिल हैl

अनुपम खेर हाल ही में खबरों में थेl उन्हें न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाl उन्हें यह पुरस्कार शार्ट फिल्म हैप्पी बर्थडे के लिए दिया गया थाl

अनुपम खेर कई फिल्मों में नजर आने वाले हैंl इनमें द लास्ट शो, मुंगीलाल की दावत और द कश्मीर फाइल्स प्रमुख है।

अनुपम खेर फिल्म अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुके हैl

उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती हैl अनुपम खेर कई सामाजिक विषयों पर भी अपनी राय रखते हैl