लगभग एक साल के कठिन दौर के बाद भारत ने लोगों को उम्मीद की किरण दी है. देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस टीकाकरण की वर्चुअली शुरुआत की है. कोरोना वायरस का पहला टीका एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया को लगाया गया है.

 

कंगना रनौत ने इसे लेकर अपनी खुशी जताई और अपनी फीलिंग्स शेयर की है. कंगना रनौत अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और इस बीच उन्होंने देश में कोरोना वायरस वैक्सीन आने पर रिएक्शन दिया है. कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एएनआई का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नई दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जा रही है.