मुंबई: अभिनेत्री महिमा मकवाना का कहना है कि टेलीविजन की दुनिया में काम करने के दौरान उन्होंने जिस चुनौतीपूर्ण समय का सामना किया, उससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा, जिसका फायदा उन्हें अपनी पदार्पण फिल्म 'अंतिम' में काम करते समय मिला। 'अंतिम' में सुपरस्टार सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा अहम भूमिका में दिखाई देंगे।



"बालिका वधू" और "मिले जब हम तुम" जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में छोटे-छोटे किरदारों के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाली महिमा को पहली बार 2012 में "सपने सुहाने लड़कपन के" नामक धारावाहिक में अहम किरदार निभाने का मौका मिला।

महिमा ने पीटीआई-भाषा से विशेष बातचीत में कहा, "टीवी पर काम करने के दौरान मिले अनुभव ने 'अंतिम' में मेरी काफी मदद की। मैंने फिल्म में अपने आत्मविश्वास के बल पर काम किया और खुद को आश्चर्यचकित किया, जिसको लेकर मैं टीवी के प्रति आभारी हूं। कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो टीवी की दुनिया और इसकी पहुंच को नीचा दिखाते हैं और टीवी कलाकारों को ऐसे लोगों के रूप में चित्रित करते हैं, जो बड़े पर्दे पर फिल्मों में काम नहीं कर सकते। लेकिन, यह सच नहीं है।"

अभिनेत्री ने कहा, " टेलीविजन की दुनिया में काम करने के दौरान हमें अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। शूटिंग के दौरान कई-कई घंटों तक काम करना पड़ता है। हमें तैयारी के लिए समय भी बहुत कम मिलता है। शूटिंग के शुरू होने से कुछ क्षण पहले ही हमें पटकथा दी जाती है। टेलीविजन धारावाहिकों में काम करने के दौरान कुछ चुनौतीपूर्ण समय का सामना किया, जिसने मेरा नजरिया बदला और मेरे अभिनय में सुधार किया। इन सभी के परिणामस्वरूप मैं फिल्म में काम कर सकी।"

"अंतिम" का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है और यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।