नई दिल्ली, जेएनएन। बुधवार का दिन अभिनेत्री तापसी पन्नू, निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप और विकास बहल काफी मुश्किल भरा रहा है।

इनके घर आयकर विभाग ने छापेमारी की। यह छापामारी अनुराग की फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम फिल्म्स पर कर चोरी के आरोपों को लेकर की गयी। आयकर विभाग की कई टीमों ने मुंबई और पुणे में लगभग 30 लोकेशंस पर छापेमारी की। वहीं तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और विकास बहल के खिलाफ हुई आयकर विभाग की इस छापेमारी पर आम से लेकर खास तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इतना ही नहीं देश के कई राजनेताओं और विपक्षी पार्टियों ने तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और विकास बहल के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है।

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने आयकर विभाग की आलोचना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'उन्होंने (सरकार) पहली बार आईटी, सीबीआई, ईडी को उनके चरित्र की हत्या के लिए मुखर और ईमानदार राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर छापे मारी की। अब नाजी सरकार सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और कलाकारों का पीछा कर रही है। निंदनीय अधिनियम!'

वहीं शिवसेना की राज्य सभा सांसद और नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कलाकारों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई की आलोचना की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आशा है कि हमारे देश का आयकर विभाग जल्द ही बंधुआ गुलामी की स्थिति से बचा लिया जाएगा। ईडी और सीबीआई के लिए भी यही उम्मीद है।'