एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने हाल ही में पेरेंटिंग से जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं. सैफ ने क्या कहा है यह जानने से पहले आपको बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर(Kareena Kapoor) इसी साल दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं.

करीना के दूसरे बेबी का नाम जहांगीर (Jehangir) है जिसे प्यार से ‘जेह’ कहकर भी बुलाया जाता है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया है कि पेरेंट्स बनने के बाद और ख़ासकर लॉकडाउन के समय उनकी लाइफ में क्या चेंजेस आए हैं. सैफ ने इस इंटरव्यू में अपने बड़े बेटे तैमूर (Taimur) के बारे में भी बात की है. 

सैफ कहते हैं कि उनके घर दूसरे बेबी (जहांगीर) का जन्म होने के बाद से ही तैमूर काफी जिम्मेदार हो गया है. सैफ कहते हैं कि तैमूर ना सिर्फ अपने छोटे भाई का ध्यान रखता है बल्कि उसे खुश रखने और हंसाने की भी कोशिशों में लगा रहता है.

सैफ ने इस इंटरव्यू में लॉकडाउन के दौर का भी जिक्र किया और बताया कि, ‘हम लोग उस दौरान घर में ही थे और हमने काफी क्वालिटी टाइम बिताया, किताबें पढ़ीं, म्यूजिक सुना और कुकिंग में भी हाथ आजमाया’. एक्टर की मानें तो वो और करीना परिवार में वर्क लाइफ बैलेंस का विशेष ध्यान रखते हैं.