आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा रही है।

फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब हाल ही में सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर संजय दत्त ने भी फिल्म में आर माधवन की एक्टिंग देख तारीफ की है।

इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

आर माधवन का काम अमेजिंग है: संजय
संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में लिखा, फिल्म की कहानी अद्भुत है। आर माधवन की एक्टिंग और डायरेक्शन अमेजिंग है।

रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं। संजय ने पोस्ट में फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया है।

'रॉकेट्री' ने वर्ल्ड वाइड 8 करोड़ का बिजनेस किया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' ने दूसरे दिन 4.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

इस हिसाब से फिल्म ने 2 दिन में 8.5 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म ने हिंदी में करीब 2 करोड़ का बिजनेस किया है।

6 भाषा में रिलीज हुई है फिल्म
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन की लाइफ पर बेस्ड है। इन्हें जासूसी के झूठे आरोप में साल 1994 में गिरफ्तार किया गया था।

आर माधवन इसी साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज हुई है। इसकी शूटिंग भारत समेत फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में हुई है।

यह पैन इंडिया फिल्म 6 भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मलयालय और कन्नड़ में रिलीज हुई है।