दिल्ली में हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शादी में 50 लोगों की लिमिट कर दी है। अरविंद केजरीवाल के इस नियम पर सपना चौधरी ने सवाल उठाए हैं। दरअसल, सपना हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आईं। इस दौरान सपना ने सवाल पूछा है कि क्या शादियों में ही कोरोना फैल रहा है? 

सपना ने कहा, 'मुझे केजरीवाल साहब से एक बात पूछनी है। आपने दिवाली के मौके पर अक्षरधाम पर शो किया था जिसमें हजारों की तादाद पर भीड़ नीचे थी और वहां पर 100 से ज्यादा आर्टिस्ट थे। केजरीवाल साहब तब क्या कोरोना नहीं फैलता। बस स्टैंड पर कोरोना नहीं फैलता? मार्केट में कोरोना नहीं फैलता? तो सिर्फ शादी में कोरोना कैसा फैल सकता है?'

सपना ने कहा, 'आपको नहीं पता कि शादी से कितने लोगों को रोजगार मिलता है। हम जैसे मिडल क्लास वाले कहां जाएंगे। हमें शादी के जरिए काम मिलता है। लेकिन सिर्फ शादियों में कोरोना फैल रहा है क्या ऐसा आपका मानना है? आप जवाब तो दीजिए?

दिल्ली में हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शादी में 50 लोगों की लिमिट कर दी है। अरविंद केजरीवाल के इस नियम पर सपना चौधरी ने सवाल उठाए हैं। दरअसल, सपना हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आईं। इस दौरान सपना ने सवाल पूछा है कि क्या शादियों में ही कोरोना फैल रहा है? 

सपना ने कहा, 'मुझे केजरीवाल साहब से एक बात पूछनी है। आपने दिवाली के मौके पर अक्षरधाम पर शो किया था जिसमें हजारों की तादाद पर भीड़ नीचे थी और वहां पर 100 से ज्यादा आर्टिस्ट थे। केजरीवाल साहब तब क्या कोरोना नहीं फैलता। बस स्टैंड पर कोरोना नहीं फैलता? मार्केट में कोरोना नहीं फैलता? तो सिर्फ शादी में कोरोना कैसा फैल सकता है?'

सपना ने कहा, 'आपको नहीं पता कि शादी से कितने लोगों को रोजगार मिलता है। हम जैसे मिडल क्लास वाले कहां जाएंगे। हमें शादी के जरिए काम मिलता है। लेकिन सिर्फ शादियों में कोरोना फैल रहा है क्या ऐसा आपका मानना है? आप जवाब तो दीजिए?