नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा ही अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सारा ने बेहद की कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। सारा ने साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है।

इस फिल्म में सारा के अपोजिट दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजूपत लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में दोनों की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पंसद किया था। ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी सारा का  स्टाइल स्टेटमेंट काफी चर्चा में रहता है। सारा को अक्सर सलवार कीमज में देखा जाता है जो कि उन्हे काफी पसं​द है। लेकिन क्या आप जातने हैं कि पटौदी परिवार की इस बेटी को ब्रांडेड नहीं बल्कि दिल्ली की इस मार्केट से कपड़े खरीदना सबसे ज्यादा पसंद हैं। 

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बेहद ही सिंपल लाइफ स्टाइल जीना पंसद करती हैं। सारा अबतक के अपने करियर में कई बड़े डिजाइनर के लिए शो स्टॉपर भी बन चुकी हैं। बावजूद इसके उन्हें सबसे ज्यादा सलवार-कमीज पहनना पसंद है। सारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें दिल्ली की किस सस्ती मार्केट से कपड़े खरीदाना पसंद है। दरअसल, सारा ने हाल ही में Elle India magazine को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करना पसंद नहीं। यही नहीं उन्हें पैसे खर्च करना पसंद न होने के साथ मैं ब्रैंड पहनना पसंद नहीं करती। वह दिल्ली की फेमस और सस्ती मार्केट सरोजनी नगर के सलवार-कमीज पहन खुश हैं। साथ ही जूतियां पहनती हूं जो मेरी इनकम में ही मैं खरीद पाऊं।'