बॉलीवुड में शाहिद कपूर एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार किये जाते हैं, जिन्होंने रोमांटिक छवि के जरिये दर्शकों के बीच अलग पहचान बनायी है। दिल्ली में 25 फरवरी 1981 को जन्में शाहिद आज आपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।

आपको बता दें कि बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर का यह साल बेहद खान होने वाला है क्योंकि इस साल उनकी 'जर्सी' 5 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के बाद वह फिल्म योद्धा में नजर आने वाले हैं। ये दोनों ही फिल्में उनके लिए बेहद खास है। इससे पहले शाहिद की फिल्म कबीर सिंह ब्लॉकबस्टर (2019)  रही है जो  उनके करियर की सबसे बड़ी हिट बनी।  आज शाहिद कपूर के जन्मदिन के अवसर जानेंगे उनके पर्सनल लाइफ और बॉलीवुड के लाइफ के बारें में...। 

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने अपने फैशन को लेकर एक खुलासा करते हुए कहा था कि वह कपड़ों का चुनाव मूड के आधार पर करते हैं। इसके पीछे एक कारण बताते हुए कहा कि था कि  मैंने सभी गलतियां कीं थीं और जब आप ऐसा करते हैं तो यहां से आप केवल सुधरते ही हैं।

 

उन्होंने कहा, "मैं समय के साथ खुद को व्यक्त करना सीखता हूं कि मैं मैं कौन हूं और मैं अपने मूड के आधार पर कपड़े पहनता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि करियर की शुरुआत से लेकर अब तक मेरा फैशन सेंस विकसित हुआ है। बता दें कि फैंस का दिल तोड़ते हुए उन्होंने साल 2015 में अरेंज मैरिज की। शाहिद ने दिल्ली की रहने वालीं मीरा राजपूत के साथ सात फेरे लिए। इन दोनों की उम्र में 13 साल का अंतर था। 

आपको बता दें कि बॉलीवुड में आने के पहले शाहिद विज्ञापन और मॉडल के तौर पर काफी फेमस थे। शाहिद कई रीमिक्स गानों में एक्टिंग करते हुए नजर आए थे। 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'इश्क विश्क' से शाहिद ने बॉलीवुड में कदम रखा। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई लेकिन शाहिद की स्टाइल और उनकी एक्टिंग पर लोग फिदा हो गए।  इस फिल्म के लिये शाहिद कपूर फिल्म फेयर की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किये गये। 'इश्क विश्क' के बाद शाहिद कपूर ने फिदा, दिल मांगे मोर, दीवाने हुये पागल, वाह लाइफ हो तो ऐसी, शिखर, 36 चाइना टाउन और चुप चुप के जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन सभी फिल्में टिकट खिड़की पर असफल हो गयी।