नयी दिल्ली : गायक पलाश सेन ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लेने के बाद भी वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

इंस्टाग्राम पर गायक ने बताया कि वह फिलहाल घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं और योग, आयुर्वेद तथा भरपूर पानी पीकर इस संक्रमण से लड़ रहे हैं। सेन ने लिखा, ‘‘आज जो खबर मिली वह अच्छी नहीं है। लेकिन आज वह दिन है, जब मैंने एक नयी लड़ाई लड़ना शुरू की है। दुर्भाग्यवश मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और घर पर पृथक-वास में रह रहा हूं। मैं नियमित रूप से आराम, योग करके, आयुर्वेद के जरिए और खूब पानी पीकर तथा संगीत की मदद से इस रोग से लड़ रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपनी जांच करा लें और पृथक-वास में रहें। मैं टीके की पहली खुराक लेने के बावजूद संक्रमित हो गया।’’

सेन ने विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय (यूसीएमएस), दिल्ली से चिकित्सा की पढ़ाई की है। गायक ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह इस लड़ाई को जरूर जीत लेंगे।

गायक ने यहां आईबीएस अस्पताल में दो अप्रैल को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी।

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,521 नए मामले सामने आए, जो कि पिछले साल 11 नवंबर के बाद से एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं संक्रमण की वजह से 39 लोगों की मौत हो गई और शहर में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,196 हो गई।