नई दिल्ली: टीवी शो 'बालिका वधू'  में लीड रोल करने वाली दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्युशा बनर्जी के माता-पिता बेटी के जाने के बाद से आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुलकर बातचीत की. प्रत्युषा के पिता शंकर बर्नर्जी  ने बताया कि उन्हें 1 BHK हाउस में रहने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि वह अपनी बेटी की मौत के बाद एक तरह से सब कुछ खो चुके थे. 

आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे पेरेंट्स
जी न्यूज की अंग्रेजी वेबसाइट ने आज तक की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि प्रत्युषा (Pratyusha Banerjee) के पिता शंकर बर्नजी ने कहा, 'इस दुर्घटना के बाद, ऐसा लगता है कि एक तूफान आया और हमसे हमारा सब कुछ छीनकर ले गया. हमारे पास एक फूटी कौड़ी तक नहीं बची है. दूसरा केस लड़ने के दौरान हमने अपना सब कुछ गंवा दिया है.'

बेटी के बाद सड़क पर आ गए माता-पिता
उन्होंने बताया, 'हमारे पास प्रत्युषा (Pratyusha Banerjee) के अलावा और कोई सपोर्ट नहीं था. वो हमें आसमान की बुलंदियों तक ले गई थी और अब उसकी मौत के बाद हम यहां जमीन पर आ गए हैं. हमें अब 1 BHK घर में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस केस ने हमसे हमारा सब कुछ छीन लिया. हमें कई बार कर्ज लेने के लिए उकसाया गया.'

इस तरह चल पा रहा है परिवार का खर्चा
शंकर बनर्जी (Shankar Banerjee) ने कहा कि उनकी पत्नी इन दिनों एक चाइल्ड केयर सेंटर में काम कर रही हैं और कहानियां लिख रही हैं ताकि कुछ कमाई हो सके. प्रत्युषा (Pratyusha Banerjee) के पिता ने बताया, 'हम बहुत ज्यादा आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी है. मैं अपनी आखिरी सांस तक अपनी बेटी प्रत्युषा के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा और उसके लिए न्याय पाकर रहूंगा.'