नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) फिल्मकार शूजित सरकार का कहना है कि वह सामान्य, सरल, रोजमर्रा की जिंदगी और लोगों से प्रभावित होते हैं और इसे बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश भी करते हैं।

‘विकी डोनर’, ‘पीकू’, ‘अक्टूबर’ जैसी सफल फिल्में बना चुके सरकार की आने वाली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ जल्द ही ‘अमेजॉन प्राइम’ पर रिलीज होगी।

देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से देशभर में सिनेमाघर बंद हैं।

निर्देशक ने कोलकाता से फोन पर दिए साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मैं वास्तव में सामान्य, सरल, रोजमर्रा की जिंदगी और लोगों से प्रभावित हूं...फिल्म ‘विकी डोनर’ की बीजी और डॉली की जिंदादिली.... ऐसे लोग मैंने अपने आस-पास ही देखे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं उन्हीं की तरह हूं, यहां तक की सोशल मीडिया पर भी। मैं उन्हें देखता हूं ....गौर करता हूं और फिल्में बनाने के लिए सामग्री जुटाता हूं।’’

फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ एक किरायेदार और मकान मालिक की कहानी है। इसमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।