काठमांडो, 25 जनवरी।  नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा प्रतिनिधिसभा को भंग करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 25 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ संघर्ष के बाद सोमवार को हिरासत में ले लिया गया।

चश्मदीदों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए और वे प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन पर पानी की बौछारें कीं तथा लाठीचार्ज किया।

मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रतिनिधिसभा को प्रधानमंत्री ओली की सिफारिश पर भंग करने के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कहा, “ पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्यधिक बल का इस्तेमाल किया।“

पुलिस ने वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता कृष्ण पहाड़ी समेत 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

ओली ने 20 दिसंबर को संसद भंग करने की सिफारिश की थी, जिसे राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने उसी दिन स्वीकार कर लिया था और नए चुनाव 30 अप्रैल और 10 मई को कराने की घोषणा की गई थी।