ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के लिये शतक जड़ने वाले टॉम लैथम ने शुक्रवार को यहां पहले वनडे में सात विकेट से आसान जीत के बाद कहा कि भारत को छोटे से ईडन पार्क मैदान पर सात विकेट पर 306 रन के स्कोर पर रोकने का श्रेय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने पावरप्ले और मध्य ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया।

लैथम ने 104 गेंद में नाबाद 145 रन की पारी खेली और कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 94 रन) के साथ 221 रन की अटूट साझेदारी से न्यूजीलैंड को 47.1 ओवर में सात विकेट से जीत दिलायी।

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह ‘पार-स्कोर’ था। हमने शुरू में और मध्य ओवरों में गेंद से कुछ अच्छा प्रदर्शन किया। उनके लिये कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा योगदान किया जिससे वे 300 रन के स्कोर से ऊपर पहुंचे। ’’

जहां तक उनकी फॉर्म का संबंध है तो उन्होंने कहा कि यह उनका दिन था और सबकुछ उनके पक्ष में रहा।

लैथम ने कहा, ‘‘यह उन दिनों में से एक है जब आप जो भी शॉट खेलो, वो आराम से लग जाते हैं। जब मैं गेंद के हिसाब से खेलता हूं तो सर्वश्रेष्ठ करता हूं लेकिन अगर पहले से ही विचार करके आता हूं तो ऐसा नहीं होता। ’’

कप्तान के साथ साझेदारी पर उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से केन के साथ वह भागीदारी बनाना महत्वपूर्ण था। विकेट पर थोड़ी गेंद टर्न हो रही थी। मैं दबाव में था लेकिन योजना बड़ी पारी खेलने की थी। ’’