काहिरा, एक जुलाई (एपी) सूडान में तख्तापलट के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ लोगों की गोलियां लगने से मौत हो गई। देश के एक चिकित्सा समूह ने यह जानकारी दी।

सूडान में हजारों लोगों ने देश के सैन्य शासकों की निंदा करने और सत्ता असैन्य नागरिकों को तत्काल सौंपे जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन रैलियां निकालीं।

सूडान के चिकित्सकों की एक समिति ने ट्वीट कर बताया कि सूडान की राजधानी खार्तूम के शहर ओमडुरमैन में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा गोलियां चलाए जाने से छह लोगों की मौत हो गई।

समिति ने बताया कि खार्तूम में नील नदी के पार गोली लगने से एक अन्य व्यक्ति और एक बच्चे की मौत हो गई।

हताहतों की संख्या पर नजर रखने वाले इस समूह ने बताया कि आठों मृतकों में से किसी की भी तत्काल पहचान नहीं हो सकी है।

खार्तूम में शहर के बीचों-बीच सैन्य सत्ता के केंद्र ‘रिपब्लिकन पैलेस’ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में हजारों लोग सूडान के झंडे लहराते और आंसू गैस के गोले दागे जाने पर, धुएं में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

एक अन्य वीडियो में प्रदर्शनकारी बैनर उठाए दिख रहे हैं, जिन पर लिखा है ‘‘कोई बातचीत नहीं, कोई साझेदारी नहीं।’’ उन्होंने सैन्य शासकों के साथ किसी भी प्रकार के सत्ता-साझेदारी समझौते का विरोध किया।

गौरतलब है कि सूडान के प्रमुख लोकतंत्र समर्थक समूहों, ‘फोर्सेज़ फॉर द डेक्लेरेशन ऑफ फ्रीडम एंड चेंज’ और ‘रेसिस्टेंस कमेटीज़’ ने सैन्य तख्तापलट को उलटने की अपनी मांग को दोहराने के लिए बृहस्पतिवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किए जाने का आह्वान किया था। देश में पिछले साल 25 अक्टूबर को सेना ने तख्तापलट किया था।