नेशविल (अमेरिका): ‘पावर फाइव कॉन्फ्रेंस फुटबॉल गेम’ में गोल दागने वाली पहली महिला खिलाड़ी सारा फुलर ने बताया कि उन्हें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ समारोह में आमंत्रित किया गया है।

बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।

फुलर ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘अमेरिका की सबसे बड़ी परम्परा का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण मिलना एक गर्व की बात है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ यह एतिहासिक शपथ समारोह सभी अमेरिकी महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद खास है। रूढि़यां टूट रही हैं।’’

कोविड-19 के कारण और छह जनवरी को अमेरिका के संसद भवन पर हुए हमले के मद्देनजर इस समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या इस बार बेहद कम होगी।

फुलर 28 नवम्बर को ‘पावर फाइव’ के लिए खेलने वाली पहली महिला बनी थी।