इस्तांबुल, तुर्की और ग्रीस के बीच समुद्री तट सामोस प्रायद्वीप  में शुक्रवार को एक शक्तिशाली भूकंप आया। जिससे तुर्की के पश्चिमी इजमिर राज्य में कई इमारतें गिर गईं और कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इस दौरान दर्जनों लोग घायल हो गए, जबकि कुछ इमारतों और सड़क नेटवर्क को नुकसान पहुंचा और समोस तट क्षतिग्रस्त हो गया।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्वीट किया कि इजमिर में चार लोग मारे गए और 120 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इजमिर में 38 एम्बुलेंस, दो एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव दल काम कर रहे हैं।

बता दें कि इजमिर तुर्की की तीसरा सबसे बड़ा शहर है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है और इससे तुर्की, एथेंस और ग्रीस प्रभावित हुए हैं। भूकंप सिर्फ तुर्की में ही नहीं महसूस हुए, बल्कि ग्रीस भी इससे प्रभावित हुआ है। यहां भी 6.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र 52 किमी गहराई में बताया गया है।

भूकंप के बाद शुरुआती घंटों में अफरा तफरा मच गई। लोग दहशत के चलते घरों और मीनारों से बाहर निकल आए हैं। दोनों ही देशों के प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता और बचाव कार्य पर लगे हुए हैं। यूनान की मीडिया के अनुसार भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे। इसके अलावा कई जगहों पर चट्टान गिरने की खबर भी मिली है।