ग्रैन कैनरिया (स्पेन), 17 जनवरी (एपी) स्पेन के बचावकर्ताओं ने 30 से अधिक प्रवासियों को ला रही एक नौका का पता लगने पर उसमें सवार लोगों को कैनरी द्वीप तक सुरक्षित पहुंचाया, लेकिन उसमें सवार एक बच्चे की कथित रूप से समुद्री यात्रा के दौरान ही मौत हो गई।

बचावकर्ताओं ने बताया कि ग्रैन कैनरिया द्वीप से करीब 160 किलोमीटर दक्षिण में गत शुक्रवार को एक छोटी नौका का पता चला। इस नौका में 11 पुरुष, 20 महिलाएं और तीन बच्चे सवार थे और उनकी स्थिति बहुत ही दयनीय थी।

बचावकर्ताओं ने बताया कि नौ वर्षीय एक बच्चे की यात्रा के दौरान ही मौत हो गई और नौका सवार लोगों ने उसका शव नौका से बाहर पानी में डाल दिया।

स्पेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि कैनरी द्वीप पर वर्ष 2020 में करीब 23,000 प्रवासी पहुंचे थे, जबकि 2019 में यह संख्या करीब तीन हजार थी। द्वीप पर पहुंचने की कोशिश में 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

ऐसा माना जा रहा है कि अफ्रीकी देशों और अन्य देशों के लोग कोविड-19 महामारी, गरीबी, हिंसा और अन्य परिस्थितियों के कारण अपने देश छोड़कर यहां आ रहे हैं।