तोक्यो, 31 जुलाई (एपी) विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता नाइजीरिया की एक फर्राटा धावक ब्लेसिंग ओकागबेयर को महिलाओं की सौ मीटर सेमीफाइनल से पहले डोपिंग के आरोप में अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है ।

एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने कहा कि ओकागबारे को 19 जुलाई को प्रतिस्पर्धा से इतर टेस्ट में प्रतिबंधित हार्मोन के सेवन का दोषी पाया गया । उसे कल इसकी जानकारी दी गई जब वह 100 मीटर हीट में भाग ले चुकी थी ।

उसने हीट 11 . 05 सेकंड का समय निकालकर जीती थी ।

डोपिंग नियमों के तहत वह बी नमूने की जांच का अनुरोध कर सकती है । 32 वर्ष की ओकागबेयर ने बीजिंग ओलंपिक 2008 और 2013 विश्व चैम्पियनशिप में लंबी कूद में रजत पदक जीता था । उन्होंने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में 100 और 200 मीटर रेस जीती थी ।

इससे तीन दिन पहले ही एआईयू ने कहा था कि नाइजीरिया के 10 ट्रैक और फील्ड एथलीट उन 20 देशों के खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें डोपिंग जांच की न्यूनतम पात्रता पूरी नहीं करने के कारण ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है ।