मॉस्को, (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को देश के कोरोना वायरस रोधी टीके स्पूतनिक वी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद जतायी और कहा कि इसकी वैश्विक आपूर्ति को बढ़ाने के लिए यह कदम आवश्यक है।

‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रीसेंट सोसायटीज’ के अध्यक्ष फ्रांसेस्को रोक्का के साथ वीडियो कॉल के दौरान पुतिन ने कहा कि रूसी टीके की निशुल्क आपूर्ति सहित उसे दुनियाभर में पहुंचाने के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलना आवश्यक है।