ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बुधवार को कोविड-19 टीकों के लिए फाइजर कंपनी के साथ करार बढ़ाने की योजनाओं की घोषणा की। इस करार की अवधि बढ़ाकर 2023 तक की जानी है।

वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) 2023 तक फाइजर-बायोएनटेक की 1.8 अरब खुराक खरीदने के लिए बातचीत शुरू करेगा। फाइजर-बायोएनटेक कंपनी यूरोप के टीकाकरण अभियान का मुख्य आधार रही है।

वॉन डेर लेयेन ने फाइजर-बायोएनटेक टीके के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक पर पूरा भरोसा जताया। यह तकनीक ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीका में प्रयुक्त तकनीक से अलग है।

उन्होंने कहा कि हमें उन तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है जिन्होंने अपना प्रभाव साबित कर दिया है।

फाइजर-बायोएनटेक की योजना इस वर्ष की दूसरी तिमाही में यूरोपीय संघ को अतिरिक्त पांच करोड़ खुराकें मुहैया कराने की है। ये खुराकें पहले ही ईयू के लिए मंजूर 20 करोड़ खुराक से अलग होंगी।

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीका से संभवत: रक्त के थक्के बनने की आशंका तथा टीकों की आपूर्ति में देरी के बीच यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों द्वारा इस घोषणा का स्वागत किया जाना तय है।

इस बीच डेनमार्क ने बुधवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीका का उपयोग फिर से शुरू नहीं करने का फैसला किया। डेनमार्क ने कुछ लोगों में रक्त के थक्के बनने की खबरों के बीच पिछले महीने इस टीके के उपयोग को स्थगित कर दिया था।

यूरोपीय आयोग ने एक बयान में कहा, “ महामारी के अगले चरणों के लिए, 2022 और उससे आगे के लिए तैयार रहने की खातिर हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं। हालांकि, हम करार संबंधी मुद्दों पर टिप्पणी नहीं कर सकते। ”

हालांकि, वॉन डेर लेयेन ने बड़े पैमाने पर ऑर्डर की घोषणा के साथ ही फाइजर-बायोएनटेक का पूरा समर्थन किया।