वाशिंगटन, 27 जनवरी । अमेरिका के नवनियुक्त विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि दुनिया को अमेरिकी नेतृत्व की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने संकल्प जताया कि बाइडन प्रशासन इसे प्रदान करेगा।

विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने कहा, ‘‘अमेरिका के पास ताकत के कई स्रोत हैं और हम इस बुनियाद पर इसका निर्माण करेंगे। अमेरिका के मूल्य अनूठे और शक्तिशाली हैं और हम इसमें फिर से भरोसा बहाल करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया को अमेरिका के नेतृत्व की जरूरत है और हम इसे प्रदान करेंगे। किसी भी दूसरे देश की तुलना में अमेरिका के पास दूसरों को गोलबंद करने की ज्यादा क्षमता है।’’

राष्ट्रपति जो बाइडन के लंबे समय से सहयोगी रहे ब्लिंकन (58) की विदेश मंत्री पद पर नियुक्ति के लिए सीनेट की मंजूरी मिल गयी है। इसके बाद उन्हें पद की शपथ दिलायी गयी।

ब्लिंकन ने कहा कि हम आगे की चुनौतियों से भली भांति अवगत हैं। समूची दुनिया अमेरिका की तरफ देख रही है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया जानना चाहती है कि क्या हम अपने राष्ट्र के जख्मों पर मरहम लगा सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के लोग भी देख रहे हैं। वे देखना चाहते हैं कि हम उनकी हिफाजत करें। हम उनके हितों की सुरक्षा करेंगे। हम ऐसी विदेश नीति अपनाएंगे जिसका फायदा सभी अमेरिकी लोगों को होगा।’’