पणजी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा बुधवार से गोवा का दो दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान वह राज्य में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। राज्य में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे ने संवाददाताओं से कहा कि नड्डा बुधवार शाम को राज्य पहुंचेंगे। तानावडे ने कहा कि नड्डा पार्टी के ‘मेडिकल प्रकोष्ठ’ द्वारा बुलाई गई डॉक्टरों की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नड्डा बृहस्पतिवार को उत्तरी गोवा के सत्तारी और बिचोलिम में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा मेडिकल प्रकोष्ठ की गोवा इकाई के प्रमुख डॉ शेखर साल्कर ने कहा कि डॉक्टरों के साथ नड्डा की बातचीत चिकित्सा बिरादरी के मुद्दों पर केंद्रित होगी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और तानावडे मौजूद रहेंगे। गोवा में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है।