नई दिल्ली, एजेंसी। जनवरी महीन के पहले हफ्ते में आरएसएस (RSS) गोवा में अपने पदाधिकारियों, संबद्ध संगठनों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक समन्वय बैठक आयोजित करेगा।

यह बैठक 5 और 6 जनवरी के बीच हो सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस साल सितंबर में रायपुर में हुई अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई थी, उनकी प्रगति की समीक्षा करेगा।

बैठक में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महासचिव मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) के राष्ट्रीय संगठन सचिव आशीष चौहान, बी सुरेंद्रन और संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी शामिल होंगे। इसके अलावा, विद्या भारती, भारतीय किसान संघ जैसे संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी और अन्य भी समन्वय बैठक में भाग लेंगे। आरएसएस के मुताबिक, सरसंघचालक मोहन भागवत 2 से 7 जनवरी के बीच गोवा में रहेंगे।