पणजी:  गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में पहुंच रहे कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों के जांच परिणाम आने से पहले ही उन्हें दवाइयां देने का निर्णय लेकर इस संक्रमण की उपचार नियमावली संशोधित कर दी है।

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि जान गंवा चुके मरीजों के आंकड़ों से यह खुलासा है कि उनमें से कई की जान अस्पतालों में भर्ती में देरी होने की वजह से चली गयी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी नियमावली फिर तैयार की है जिसके तहत लक्षण वाले मरीजों के जांच के लिए पहुंचने के तत्काल बाद उन्हें दवा दी जाएगी और जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाएगा।

राणे ने कहा कि जांच के लिए भेजे गये नमूनों का मशीनों के अभाव में ढेर लग गया था जिनसे अब जांच सुविधा बढ़ाये जाने के बाद निपटा जा सका है।