पणजी : गोवा सरकार ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 के इलाज को अपनी प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल कर लिया है जिसके अंतर्गत प्रदेश की संपूर्ण जनता आती है।

गोवा के अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) विकास गौनेकर के मुताबिक सरकार की इस पहल से लोग निजी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज कराने के दौरान दीन दयाल स्वास्थ्य सेवा योजना (डीडीएसएसवाई) के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

राज्य के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाता है।

कोरोना के मरीज अस्पताल में भर्ती होने की तारीख से अधिकतम 10 दिनों तक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यह योजना आईसीयू की सुविधा वाले उन अस्पतालों में लागू होगी जोकि डीडीएसएसवाई योजना की सूची में हैं।

सरकारी घोषणा के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती, चिकित्सा परामर्श, नर्सिंग, बिस्तर, भोजन, पीपीई किट, एक्स-रे, ईसीजी और कार्डियक मॉनिटर से संबंधित सभी शुल्क योजना के पैकेज में शामिल किए जाएंगे।

इस योजना के तहत परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर ढाई लाख से चार लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा।