पणजी, :उत्तरी गोवा में नवनिर्मित मोपा ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरबस ए-380 जैसे बड़े जेट विमानों के भी परिचालन की क्षमता है। हवाई अड्डा प्रबंधन ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तरी गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री (दिवंगत) मनोहर पर्रिकर के नाम पर हवाई अड्डे का नामकरण मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किया जाएगा।

हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद जारी एक श्वेत पत्र में जीएमआर गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा कि हवाई अड्डे का प्राथमिक रनवे 3,500 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है।

जीएमआर गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा, ‘‘रनवे पूर्व-पश्चिम की ओर है। रनवे के अलावा 3,500 मीटर लंबा समानांतर टैक्सीवे बनाया गया है।’’

हवाईअड्डे के रनवे पर एयरबस ए-380 जैसे बड़े जेट विमानों समेत कई अन्य प्रकार के जेट विमान भी उतर सकते हैं।

एयरबस ए-380 दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है और एकमात्र पूर्ण लंबाई वाला डबल-डेक जेट विमान है।

भीड़भाड़ से बचने के लिए हवाई अड्डे के पास विमान संचालन के लिए दो रैपिड एग्जिट टैक्सीवे और छह क्रॉस टैक्सीवे भी हैं।

हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा, ‘‘इनमें से पांच पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज (पीबीबी) या एयरोब्रिज हैं और बाकी नौ रिमोट पार्किंग खंड हैं। यह विमानों की रात की पार्किंग की भी अनुमति देगा। आगे चलकर, ये सभी सुविधाएं बाजार की मांग को पूरा करने के लिए विस्तार योग्य हैं। ’’