चंडीगढ़:  हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में 181 मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4960 पहुंच गया जबकि इस दौरान संक्रमण के कुल 15416 नए मामले सामने आए।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 558975 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, भिवानी में सबसे ज्यादा 18 मरीजों की जान गई जबकि गुरुग्राम और हिसार में 15-15, करनाल में 13, अंबाला और पानीपत में 13-13, झज्जर और कैथल में 10-10 जबकि सिरसा, यमुनानगर और रोहतक में नौ-नौ मरीजों की जान गई। फरीदाबाद में महामारी से आठ मरीजों की मौत हुई।

वहीं, प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 4740 नए मामले गुरुग्राम में मिले जबकि फरीदाबाद में 1610, सोनीपत में 1171, हिसार में 985, करनाल में 767, सिरसा में 674, पंचकूला में 654, पानीपत में 645 और महेंद्र गढ़ में 642 मरीज मिले।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 113425 है जबकि संक्रमण दर 7.33 प्रतिशत है।