फरीदाबाद, हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने कहा है कि फरीदाबाद की छात्रा निकिता तोमर की हत्या एक जघन्य घटना है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की।


उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री ने भी यह मामला फास्ट ट्रैक अदालत में चलाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने निकिता के परिजनों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा कि वह इस घटना को लेकर फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओपी सिंह से मिली हैं। पुलिस आयुक्त ने इस संबंध में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी भी उन्हें दी है और आश्वासन दिया है कि मामले को लेकर जल्द ही आरोप पत्र दायर किया जायेगा।

इस बीच विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने शुक्रवार को अपना घर सोसायटी पहुंचकर निकिता के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान कुमार ने निकिता के पिता मूलचंद तोमर को न्याय का भरोसा दिया।

कुमार ने कहा कि धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ कानून जरूरी है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई को निर्णायक अंजाम तक पहुंचाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

गौरतलब है कि गत सोमवार को छात्रा निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।