चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने  पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरे में डालने का आरोप लगाया।

खट्टर ने कहा कि चन्नी सरकार ने पंजाब के फिरोजपुर में मोदी के काफिले को रोकने के लिए किसान नेताओं से रास्ता अवरुद्ध करने को कहा था। हरियाणा सरकार के एक बयान के अनुसार, खट्टर ने कहा कि सीआईडी (पंजाब) ने भी चेतावनी दी थी कि मौसम खराब होने के कारण वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा, “प्रबंध करना तो दूर, पंजाब सरकार ने किसान नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रधानमंत्री का रास्ता कैसे रोकना है। ऐसा कर उन्होंने उनकी (मोदी की) जान खतरे में डाली थी।”