नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के एक नेत्र अस्पताल में एक दिन में कॉर्निया रोपण के 12 ऑपरेशन किए गए।

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ ऋतु अरोड़ा ने शुक्रवार को बताया कि ये ऑपरेशन 14 अक्टूबर को गुरु नानक नेत्र केंद्र (जीएनईसी) में किए गए हैं। संयोग से 14 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस था। जीएनईसी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है जो मध्य दिल्ली में स्थित है।

डॉ अरोड़ा ने बताया, “ बृहस्पतिवार को अस्पताल में एक दिन में कॉर्निया रोपण के 12 ऑपरेशन किए गए हैं। इससे पहले 2011 में रोपण के सबसे ज्यादा नौ ऑपरेशन किए गए थे।”

अधिकारियों ने बताया कि कुछ मरीजों को सिर्फ एक आंख में ही कॉर्निया रोपण की जरूरत पड़ी,क्योंकि उनकी दूसरी आंख ठीक थी।

अरोड़ा ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा मृतक लोगों के परिवारों के सदस्यों को उनकी आंखें दान देने के लिए समझाया जाता है और इस तरह कॉर्निया की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि दानदाताओं की उम्र 11-60 वर्ष के बीच थी।