पिछले दो सालों से पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाले  कोरोनावायरस के कई साइडइफैक्ट्स देखने को मिले हैं, अब एक नई स्टडी में सामने आया है कि नींद संबंधी बीमारियों (Sleep Disorders) से ग्रस्त रोगियों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) घातक हो सकता है.

इस स्टडी में बताया गया है कि सोते समय सांस लेने की समस्या (Breathing problems while sleeping) और हाईपोक्सिया (Hypoxia) से ग्रस्त मरीजों के कोरोना संक्रमित होने पर उनके अस्पताल में भर्ती कराने व मौत की आशंका 31 प्रतिशत अधिक होती है. इस स्टडी के आधार पर रिसर्चर्स का कहना है कि इससे मरीजों के इलाज में मदद मिल सकती है.

 

इस स्टडी के निष्कषों को मेडिकल जर्नल ‘जामा नेटवर्क ओपन (Jama Open Networks)’ में प्रकाशित किया गया है. अमेरिका के नॉन प्रॉफिट एकैडमिक मेडिकल सेंटर,  क्लीवलैंड क्लिनिक (Cleveland Clinic) के 5400 मरीजों के आंकड़ों के आकलन से एमडी डॉ रीना मेहरा (Dr Reena Mehra) के नेतृत्व में रिसर्च टीम ने बताया, कोविड 19 महामारी जारी रहने के बीच इस बात का आकलन बेहद मुश्किल है कि इसका किस मरीज पर अधिक बुरा असर होने वाला है. रिसर्च के दौरान 3 लाख 60 हजार कोविड के मरीजों में से 5400 को अनिद्रा (insomnia) की भी शिकायत थी. इन्हीं पर यह शोध किया गया है.

डॉ रीना मेहरा (Dr Reena Mehra) के मुताबिक, इस स्टडी के परिणाम हमें कोविड मरीजों के बेहतर उपचार देने में मददगार साबित हो सकते हैं. इससे हमें यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि किन मरीजों पर अधिक निगरानी रखनी है. नींद संबंधी शोध में यह भी पाया गया है कि मोटापा, हार्ट डिजीज और फेफड़ें संबंधी रोगों, कैंसर, और स्मोकिंग का भी इस पर गंभीर प्रभाव पड़ता है.