नयी दिल्ली : कोविड-19 से संक्रमित माताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराना जारी रखना चाहिए लेकिन शेष समय में नवजात को छह फुट की दूरी पर रखना चाहिए। यह बात एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कही है।

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नयी दिल्ली में स्त्री रोग विभाग की प्रमुख डॉ. मंजू पुरी ने कहा कि मां से भ्रूण को कोविड-19 का संक्रमण होने के बारे में फिलहाल कोई साक्ष्य नहीं है लेकिन गर्भवती महिलाओं को संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव एहतियात बरतनी चाहिए।

टीका लेने में हिचकिचाहट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकों का प्रजनन अंगों या प्रजनन क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है। पुरी गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 का टीका लगवाने के हाल के निर्णय और कोरोना वायरस से संक्रमित माताओं को अपने नवजात को बचाने के लिए क्या एहतियात बरतनी चाहिए, इस विषय पर बात कर रही थीं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में पुरी के हवाले से बताया गया, ‘‘माताओं को नवजात को स्तनपान कराते रहना चाहिए लेकिन शेष समय में बच्चे को छह फुट दूर रखने की सलाह दी जाती है।’’ अगर उसकी देखभाल करने वाला जांच में निगेटिव आता है तो वह भी नवजात की देखभाल कर सकता है।