शिमला : हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण से 40 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,447 हो गयी। वहीं संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 3,040 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,929 तक पहुंच गयी।

महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्य सरकार ने वायरस की रोकथाम के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों को 10 मई तक बंद रखने की घोषणा की है।

राज्य के विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने कहा कि मौत के इन मामलों में 23 दिन के बच्चे की मौत भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 17,835 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिंदल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,241 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 77,576 हो गयी है।

इस बीच, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को 10 मई तक बंद रखने की घोषणा की। इससे पहले सरकार ने एक मई तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की घोषणा की थी।