पणजी, : गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अर्लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नयी जिम्मेदारी संभालने के लिए सोमवार को यहां से रवाना हुए।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तनवडे ने अर्लेकर के हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले वास्को में उनके निजी आवास पर उनसे मुलाकात की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले सप्ताह अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नामित किया था।

अर्लेकर (67) ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा था कि राज्यपाल के रूप में प्रभार संभालने के बाद उनके समक्ष सबसे पहला काम हिमाचल प्रदेश के लोगों के मन में यह बात सुनिश्चित करना होगा कि वह भी उनमें से ही एक हैं।