धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि कांगडा जिले के परोर में राधा स्वामी सत्संग द्वारा संचालित एक परिसर को कोविड-19 मरीजों के लिए 1000 बिस्तरों के अस्थायी अस्पताल में बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

धर्मशाला में उपायुक्त दफ्तर में एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, मास्क, सैनेटाइजर और जरूरी दवाइयां हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के पास ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति है।

ठाकुर ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने पर सरकार की सारी तवज्जो है। उन्होंने कहा कि गग्गल में 50 बिस्तरों वाला सिटी सेंटर मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल कोविड मरीजों के लिए मंगलवार से शुरू हो जाएगा।

राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या में तेज़ बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने चार सीमावर्ती जिलों में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों से राज्य में आने वाले लोग आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं जो 72 घंटे के लिए वैध होगी तथा 14 दिन घर में पृथक वास में रहें।