हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को योग का महत्व समझाया और दुनिया से इसे अपनाने की अपील की।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुजानपुर के ‘कटोच पैलेस’ में आयोजित एक योगाभ्यास सत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘‘उनके (मोदी के) आह्वान पर विश्व में हर देश ने योग को अपनाया और हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प किया। यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धी है।’’

ठाकुर ने कहा कि देशभर में 75 प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहरों पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत योग दिवस मनाया जा रहा है। इस साल इसका विषय ‘‘मानवता के लिए योग’’ है।

युवा मामले एवं खेल मंत्री ठाकुर ने योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह स्वस्थ समाज और एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘खेलो इंडिया कैंपेन’ जैसी पहलों के जरिए योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

ठाकुर ने आग्रह किया कि जब देश इस साल अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, तो ऐसे में लोग अगले 25 वर्ष में भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लें और हर क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर हर संभव प्रयास करें।

ठाकुर ने कहा कि योग के साथ-साथ शतरंज भी भारत से ही निकला और देश इस साल शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी भी करेगा। इस साल 28 जुलाई से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 188 देशों के एथलीट हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शतरंज ओलंपियाड के 44वें सत्र से पहले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की पहली मशाल रिले को हरी झंडी दिखाई थी। शतरंज ओलंपियाड का आयोजन महाबलीपुरम में 10 अगस्त तक किया जाएगा।

ठाकुर ने कहा कि मशाल रिले की शुरुआत हर साल भारत से की जाएगी।