विपक्ष की तरफ से जो भी प्रयास किए जा रहे हैं ये उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। लेकिन एक ऐसी महिला जो आदिवासी समुदाय से आती हैं, एक महिला हैं,

इस फैसले पर अगर सब सहमत होकर आगे बढ़ते तो अच्छा होता, इसके बावजूद NDA की टीम संगठित है और बहुमत के साथ जीतेंगे: हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर

सबसे बड़ा दायित्व संजय राउत का है जो ऐसी भाषा और ऐसी बोली बोलते हैं। जिसके कारण सारी परिस्थितियां बनी और वहां के विधायकों ने उनसे अलग होने का निर्णय लिया। निश्चित रूप से सरकार वहां पर संकट में है:

सबसे बड़ी बात ये है कि शिवसेना लंबे समय तक भजपा के साथ गठबंधन में रही है और गठबंधन से हट कर उन्होंने चलने का निर्णय किया ये उनके लिए नुकसान दायक रहा। अभी जो हालात वहां बने हैं उसके लिए भाजपा दोषी नहीं है, साथी उनके टूटे:

ये पहले दिन से ही पता था कि ये गठबंधन एक वैचारिक दृष्टि से विपरित परिस्थितियों का गठबंधन है। जब सरकार बनाई गई तब लगा कि इस सरकार का भविष्य लंबा नहीं है: