हैदराबाद,  तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1,421 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,29,001 हो गई तथा छह और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,298 हो गई।

राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य में अभी तक कुल 40,17,353 नमूनों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है। 22 अक्टूबर को 38,484 लोगों की जांच की गई।

राज्य में इस समय 20,377 लोग उपचाराधीन हैं।

यहां संक्रमण के कारण मृत्युदर 0.56 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 प्रतिशत है।

तेलंगाना में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90.53 प्रतिशत है, जबकि देशभर में यह दर 89.5 प्रतिशत है।