हैदराबाद : सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी लि. का लौह अयस्क उत्पादन नवंबर महीने में आठ प्रतिशत बढ़कर 36.1 लाख टन रहा। वहीं बिक्री 5.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30.4 लाख टन रही।

एनएमडीसी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कंपनी के इतिहास में इस साल सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में उसका उत्पादन अबतक का सबसे बेहतर रहा है।

इस बारे में कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुमित देब ने कहा कि इस्पात की मांग में वृद्धि के साथ, एनएमडीसी उत्पादन बढ़ाने और लौह अयस्क की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के रास्ते पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन महीनों में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। यह एनएमडीसी की नये मानक स्थापित कर एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता को बताता है।’’