आइजोल/अहमदाबाद/श्रीनगर : मिजोरम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 217 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। इसी दौरान गुजरात में संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए । जम्मू में तीन व्यक्तियों में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई। जम्मू-कश्मीर में ओमीक्रोन के ये पहले मामले हैं।

मिजोरम के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 217 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,39,705 हो गई। उन्होंने कहा कि कोविड से होने वाली मौत की संख्या 533 पर स्थिर है। इस बीच गुजरात में 87 नए मामले सामने आए जो कि इस महीने प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। राज्य में पिछले एक दिन में महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई।

जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को बताया गया कि ओमीक्रोन स्वरूप के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने कहा कि तीनों संक्रमितों में से किसी ने भी विदेश यात्रा नहीं की थी और उनके सभी नजदीकी संपर्कों की पहचान कर ली गई है।

जम्मू के शासकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शशि सूदन ने कहा कि दो मरीज तालाब टिल्लू और एक बन तालाब का निवासी है।