तिरुवनंतपुरम/अमरावती/जम्मू : केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,995 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,45,085 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 269 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 41,124 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 44 मरीजों की मौत बीते 24 घंटे में हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,463 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,70,497 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44,637 हो गयी है, जिसमें से केवल 7.5 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 790 नये मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 770 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 578 नये मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 62,343 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,59,899 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,742 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

केरल में कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र आबादी के 66.7 प्रतिशत लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 138 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,390 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,445 हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 118 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की की संख्या बढ़कर 20,56,788 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,157 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नये मामलों में चित्तूर में सर्वाधिक 25 नये मामले सामने आए जबकि कृष्णा में 24, पूर्वी गोदावरी में 23, गुंटूर में 14, विशाखापत्तनम में 12 और पश्चिम गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आए। कृष्णा जिले में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 181 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,37,444 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,479 पर स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र से 56, जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 56 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि बारामूला जिले में 41 नए मामले सामने आए।

केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,708 हो गयी है, जबकि अब तक 3,31,257 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 49 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।