श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले से दो आतंकवादियों और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक महिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद उनके आकाओं ने आम लोगों पर हमले करने का निर्देश दिया था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर में लश्कर के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके बांदीपोरा दो सक्रिय आतंकवादियों और उनके दो महत्वपूर्ण सहयोगियों को गिरफ्तार करके किया है, जिनमें से एक महिला है।”

उन्होंने कहा कि उनके पास से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) तैयार करने की सामग्री बरामद की गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने गुंडबल नर्सरी की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा, “उनकी पहचान राख हाजिन के निवासी मुसैब मीर उर्फ मोया और गुलशनाबाद हाजिन के रहने वाले अराफात फारूक वागे उर्फ डॉ. आदिल के रूप में हुई है।”

प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक एके-56 राइफल, चार एके सीरीज मैगजीन, कारतूस, आरडीएक्स पाउडर, कील और बॉल बेयरिंग, बैटरी, डेटोनेटर, आईईडी मैकेनिज्म सर्किट, रिमोट कंट्रोल, तार और लोहे के पाइप मिले हैं।

अधिकारी ने कहा कि संयुक्त दल ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया। उनकी पहचान वांगीपोरा सुंबल के निवासी इमरान मजीद मीर उर्फ जफर भाई और मोहल्ला हाजिन की रहने वाली सुरइय्या राशिद वानी उर्फ सेंटी उर्फ ताबिश के रूप में हुई है।