श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के नये भूमि कानून पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उनकी पार्टी भूमि कानून में संशोधन कर बाहर के लोगों को केंद्रशासित प्रदेश में जमीन खरीदने की अनुमति देने के मामले में चुप नहीं बैठेगी ।

महबूबा ने इसके साथ ही केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचना करते हुये उन पर कश्मीरी एवं डोगरा समुदाय के लोगों के खिलाफ आक्रामकता का आरोप लगाया ।

इस बीच पुलिस ने कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने का प्रयास करने वाले पीडीपी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया ।

कश्मीर की मुख्यधारा की पार्टियों ने इस संशोधन की निंदा करते हुये इसे जम्मू कश्मीर को ‘बेचने वाला’’ कदम करार दिया है ।